Monday, February 23, 2009

MANIT Director finally removed.

HT Bhopal News 21/2,MANIT(MACT) Director Dr K S Pandey had been removed as per orders received from MHRD immediately and Senior most Proff Dr Gayatri Agnihotri had been given charge of Director with immediate effect. Dr Pandey was involved in lot of irregularity and also was delaying action on Mr M N Buch reports. Dr Pandey had been given three month basic salary and removed immediately by Chairman A N Singh.

मेनिट से हटाए गए विवादित डायरेक्टर !!!

Dainik Jagran 21/02/09नगर संवाददाता, भोपाल विवादित डायरेक्टर प्रो. केएस पांडे की अंतत: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एमएएनआईटी से रवानगी हो ही गई। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय का आदेश आते ही श्री पांडे को अगले तीन महीने का वेतन देकर विदा कर दिया गया। शाम को उनकी जगह वरिष्ठतम प्रोफेसर गायत्री अग्निहोत्री को डायरेक्टर पद का प्रभार भी सौंप दिया गया। कार्मिक मंत्रालय का आदेश शुक्रवार दोपहर ही मेनिट पहुंचा। एचआरडी की अनुशंसा पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 19 फरवरी की तिथि में ही श्री पांडे की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया था। शुक्रवार दोपहर रजिस्ट्रार के नाम आए इस आदेश को मेनिट के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के अध्यक्ष एएन सिंह ने रिसीव किया। इस आदेश के आधार पर उन्होंने बोर्ड की ओर से भी श्री पांडे की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। साथ ही वरिष्ठतम प्रोफेसर डॉ. अग्निहोत्री को प्रभारी डायरेक्टर बनाया। क्या था कार्मिक का आदेश: कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के अंतर्गत जनशिकायत एवं पेंशन विभाग की नियुक्तियों संबंधी केबिनेट की कमेटी ने यह आदेश जारी किया है। इसमें श्री पांडे की मेनिट डायरेक्टर के तौर पर सेवाएं तत्काल समाप्त करने की जानकारी दी गई थी। साथ ही बिना किसी नोटिस के उनके खिलाफ यह कार्रवाई करते हुए तीन माह का अग्रिम वेतन देने को कहा गया था।

No comments: