Tuesday, July 21, 2009

Jolt to MANIT Director & Complete Reshuffle at MANIT

Details as per HT Bhopal

HC Jabalpur had vacated the stay order on removal of Director K S Pandey by MHRD. Therefore, Mr R P Singh had been appointed in charge Director being senior most by BoG.
Further changes at MANIT/MACT as under-
NEW DEAN -
1. Dr Gayatri Agnihotri -Administration
2. Dr P Suryanarayan -Planning & Development
3. Dr D M Deshpandey - Faculty Welfare
4. Dr. R K Dubey - Academy
5. Dr G Dixit - Research & Consultancy
6. Dr V K Khare - Student Welfare
New HOD -
1 Dr S K Dubey - Civil/Chemical/GIS
2 Dr S K Bhardwaj - Electrical Engg
3.Dr Ganga Agnihotri - Energy
4.Dr S C Shrivastwa -Electronics & Communication
5.Dr J L Rana - Science & IT
6.Dr N D Mittal - Applied Mechanics
7.Dr Geeta Agnihotri - Mechanical & Production
8.Dr K R Pardharshani - MCA & Bio Informatics
9.Dr Alka Bharat - Architecture & Planning
10. Dr Ashish Deshpande - Humanities

Friday, July 17, 2009

HC upholds removal of Mr. Pandey

For those who are still interested in MANIT updates.Finally High Court of MP has removed stay that was in favor of Mr Pandey (Director)and now he has to finally give up his post to a new Director.The news was in Dainik Bhaskar yesterday.Dean Academics (Dr Singh) may be the new Director or the most senior professor, it is yet to be decided.Now it is confirmed that Deans of many dept will change (as per Dainik Bhaskar news today.

Tuesday, April 14, 2009

Latest from Dainik Bhaskar

दो थानों की पुलिस करेगी जांच

Bhaskar News
Monday, April 06, 2009 01:59 [IST]


menitभोपाल. मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में चार दिन पहले हुए विवाद में दर्ज मामलों में सोमवार को पुलिस द्वारा जांच और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी। वेतन को लेकर दो अप्रैल को मैनिट निदेशक केएस पांडे एवं स्टाफ कर्मचारियों के बीच विवाद में श्री पांडे द्वारा संस्थान के दस कर्मचारियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।
कर्मचारियों द्वारा भी निदेशक के विरुद्ध कमला नगर और अजाक थाने में शिकायती आवेदन दिए गए। कर्मचारी फिलहाल अपने ऊपर दर्ज प्रकरणों के निपटान में लगे हैं। सूत्र बताते हैं इसके लिए वे अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दबाव का भी उपयोग कर रहे हैं।
एफआईआर में दर्ज व्यक्तियों में संस्थान के प्रोफेसर्स से लेकर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी शामिल हैं। यदि इनकी गिरफ्तारी होती है तो मैनिट के किसी विवाद में यह अपनी तरह की पहली बड़ी कार्रवाई होगी।
दो थानों की पुलिस कर सकती है पूछताछ
कमला नगर थाना पुलिस निदेशक की रिपोर्ट पर दर्ज बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी की धाराओं में आरोपियों की तलाश करने के साथ ही मैनिट कर्मचारियों द्वारा निदेशक के खिलाफ की गई शिकायत पर भी पूछताछ करेगी। अजाक थाने की पुलिस भी अजा वर्ग के दो कर्मचारियों द्वारा की गई शिकायत की पूछताछ करने मैनिट व गवाहों के घर पहुंच सकती है।
जांच करने के बाद करें गिरफ्तारी
मैनिट के जिन लोगों के विरुद्ध कमला नगर थाने में श्री पांडे ने नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी, उन्हें एसपी के एक पत्र ने राहत दी है। कमला नगर थाना प्रभारी बीएस ठाकुर ने कहा कि एसपी कार्यालय से मैनिट मामले की जांच करने के बाद ही कोई कार्रवाई करने संबंधी एक पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है। इसके चलते अब सोमवार को दूसरा पक्ष जानने के बाद ही कोई गिरफ्तारी की जाएगी।
तो होगी तीन साल की सजा
अजाक थाने की ओर से जांचकर्ता एसआई अजरुनसिंह पंवार के अनुसार दो कर्मचारियों द्वारा निदेशक श्री पांडे के विरुद्ध की गई गाली-गलौज व मारपीट की शिकायत यदि सही निकलती है तो श्री पांडे को तीन वर्ष की कैद व जुर्माना हो सकता है। हालांकि यह तब होगा जब पुलिस जांच में श्री पांडे द्वारा इन्हीं दो कर्मचारियों के साथ अभद्रता करना पाया जाएगा। विवाद के वक्त मौके पर दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।
निदेशक को सुरक्षा की दरकार
मैनिट निदेशक श्री पांडे द्वारा पुलिस से मांगी गई व्यक्तिगत सुरक्षा अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। श्री पांडे ने ‘भास्कर’ को बताया कि विवाद को देखते हुए फिलहाल संस्थान सहित उनके निवास पर पुलिस तैनात की गई है। श्री पांडे ने विवाद के दिन ही मैनिट कर्मचारियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए एसपी को पत्र लिखकर अपने लिए सुरक्षा मांगी थी।

Friday, April 3, 2009

FREE FOR ALL AT MANIT(MACT) .... DAINIK BHASKAR News 3/4/09

मैनिट के लिए काला दिन

Bhaskar News
Friday, April 03, 2009 00:25 [IST]

 
menitभोपाल. देश के चुनिंदा इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के इतिहास में गुरुवार का दिन काले दिवस के रूप में दर्ज हो गया। मार्च महीने का वेतन नहीं मिलने से नाराज संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर और कर्मचारियों ने काम तो बंद किया ही, आर्थिक अनियमितताओं और नियुक्तियों में गड़बड़ी के गंभीर आरोप झेल रहे संस्थान के मुखिया (निदेशक) पर हमला भी बोल दिया।
हालत यह हो गई कि तोड़फोड़ और हंगामे के बीच निदेशक की पिटाई हो गई और निदेशक को भी अपने बचाव में कैंची लहरानी पड़ी। निदेशक के इस्तीफे की मांग कर रहे स्टाफ ने बेमुद्दत हड़ताल की घोषणा कर दी है। उधर, पुलिस ने स्टाफ के कुछ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आम तौर पर छात्रों के हंगामें की वजह से चर्चा में रहने वाले मैनिट में गुरुवार को तस्वीर बदली हुई थी। सुबह से ही कर्मचारी और शिक्षक परिसर में एकत्र होकर निदेशक केएस पांडे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पांडे का इंतजार कर रहे शिक्षकों को जब पता चला कि वे पिछले दरवाजे से अपने कक्ष में पहुंच गए हैं, तो सौ से ज्यादा की संख्या में गुस्साए लोग सुरक्षा गार्ड को धकियाते हुए उनके कक्ष में पहुंच गए।
उन्होंने श्री पांडे को कुर्सी से धक्का देकर गिराया और उनके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच श्री पांडे ने बचाव में कागज काटने की कैंची उठा ली जिसे भी बाद में स्टाफ के लोगों ने छीन लिया। इसी बीच कमरे में रखी कांच की टेबल और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी तोड़ दी गई ।
झूमाझटकी में निदेशक का चश्मा भी टूट गया। एक सुरक्षा गार्ड द्वारा पुलिस को फोन पर सूचना देने पर जब पुलिस आई, तब मामला कुछ शांत हुआ। निदेशक की शिकायत पर थाना कमला नगर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ बलवा, अड़ीबाजी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मैनिट निदेशक ने रहमान सिद्दीकी, आर के खांबरा, तृप्ता ठाकुर, राजेश गुप्ता, महेंद्र गजभिए, संजय सिंह, डीके सिंह, रमेश मिश्रा, प्रभाकर सिंह, गंगा अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत की है।

Friday, March 6, 2009

Funding anti corruption fight @ MACT/MANIT

The next hearing of the case in court is 17th of March. That means we have less than 10 days to pay the lawyer to represent Teacher's of MANIT in HC.
We have been informed that currently MANIT staff is 2.5 Lakhs short of fund to approach the lawyer.

Btw, as per Grapevine Mr. Pandey shelled out 15 lakhs for the hotshot advocate who represented him to get a stay from HC. Also to note is the fact that MANIT Lawyer is a govt. advocate and not in league with the defense advocate.

Please take this as a SOS call and spread the word.
----------------------------------

Time has come for action, so long we have been arm-chair critics and "Anonymous" commentators on the state of affairs in our Alma Matter. We should all come out in strong support for the cause of "Save MANIT".
Please see the message below. Please contribute generously for this cause. I know we will still find excuse for not being a party to change. We will talk about recession and about the initiative being a facade for money laundering and a million more reasons. This is the time to repay the institute which for better or worse, still plays an important part in deciding what you are today.

Dear Friends,

All of us are aware of the sordid state of affairs which led to the dismissal of the Director, MANIT a couple of weeks back.

The joy was shortlived as the sacked Director has been reinstated by a court stay.

Apparently, he has hired a hot shot lawyer to represent him.

The staff at MANIT requires funding for engaging an eminent lawyer from Delhi to fight the case.

I appeal to all to extend support by donating generously to this cause.

Monday, February 23, 2009

MANIT Director finally removed.

HT Bhopal News 21/2,MANIT(MACT) Director Dr K S Pandey had been removed as per orders received from MHRD immediately and Senior most Proff Dr Gayatri Agnihotri had been given charge of Director with immediate effect. Dr Pandey was involved in lot of irregularity and also was delaying action on Mr M N Buch reports. Dr Pandey had been given three month basic salary and removed immediately by Chairman A N Singh.

मेनिट से हटाए गए विवादित डायरेक्टर !!!

Dainik Jagran 21/02/09नगर संवाददाता, भोपाल विवादित डायरेक्टर प्रो. केएस पांडे की अंतत: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एमएएनआईटी से रवानगी हो ही गई। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय का आदेश आते ही श्री पांडे को अगले तीन महीने का वेतन देकर विदा कर दिया गया। शाम को उनकी जगह वरिष्ठतम प्रोफेसर गायत्री अग्निहोत्री को डायरेक्टर पद का प्रभार भी सौंप दिया गया। कार्मिक मंत्रालय का आदेश शुक्रवार दोपहर ही मेनिट पहुंचा। एचआरडी की अनुशंसा पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 19 फरवरी की तिथि में ही श्री पांडे की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया था। शुक्रवार दोपहर रजिस्ट्रार के नाम आए इस आदेश को मेनिट के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के अध्यक्ष एएन सिंह ने रिसीव किया। इस आदेश के आधार पर उन्होंने बोर्ड की ओर से भी श्री पांडे की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया। साथ ही वरिष्ठतम प्रोफेसर डॉ. अग्निहोत्री को प्रभारी डायरेक्टर बनाया। क्या था कार्मिक का आदेश: कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के अंतर्गत जनशिकायत एवं पेंशन विभाग की नियुक्तियों संबंधी केबिनेट की कमेटी ने यह आदेश जारी किया है। इसमें श्री पांडे की मेनिट डायरेक्टर के तौर पर सेवाएं तत्काल समाप्त करने की जानकारी दी गई थी। साथ ही बिना किसी नोटिस के उनके खिलाफ यह कार्रवाई करते हुए तीन माह का अग्रिम वेतन देने को कहा गया था।